Edited By Vatika,Updated: 05 Jul, 2025 08:51 AM

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज की मशहूर अदाकारा के पिता
मोगा(आजाद, गोपी राऊक): मोगा जिले के कस्बा कोट इसे खां से संबंधित पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज की मशहूर अदाकारा तानिया के पिता डा. अनिलजीत कंबोज (नन्नी) को दिन-दिहाड़े अज्ञात नौजवानों ने उनके क्लीनिक में दाखिल होकर गोलियां मार दी जिससे उनकी हालत नाजुक है।
डा. नन्नी रोजाना की तरह कोट इसे खां कोस्थित अपने हरबंस क्लीनिक में मरीजों को दवाइयां दे रहे थे कि इसी दौरान 2 अज्ञात नौजवानों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिनमें से एक उनकी छाती तथा एक बाजू पर लगी।