Edited By Vatika,Updated: 04 Mar, 2023 10:02 AM

दरअसल, लुटेरे गर्ड की पिटाई करके उसकी बंदूक छीनकर फरार हो गए।
गुरुहरसहायः शहर की गुदड़ी रोड स्थित गोयल फिलिंग स्टेशन से 3 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, लुटेरे गर्ड की पिटाई करके उसकी बंदूक छीनकर फरार हो गए।
जानकारी देते गोयल फिलिंग स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि उसके पास 3 नौजवान मोटरसाइकिल सवार होकर आए, जिनके मुंह कपड़े से ढके हुए थे। उन्होंने उसे मोटरसाइकिल में 200 रुपए का तेल डालने के लिए कहा।
इसके बाद 2 नौजवानों द्वारा वहां बैठे गार्ड को बेरहमी से पीट कई फायर किए। लुटेरे उक्त गार्ड की 12 बोर की बंदूक छीनकर फरार हो गए। वहीं उक्त सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. यादविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रमुख ने घटनास्थल का जायजा लिया।