ईंधन फैक्टरी के स्टॉक यार्ड में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Edited By Radhika Salwan,Updated: 14 Jun, 2024 01:47 PM

fire broke out in the stock yard of a fuel factory causing losses worth lakhs

गांव कोटला गौंसपुर में स्थित पराली ईंधन बनाने वाली फैक्ट्री इको एनर्जी वेंचर्स के दोसड़का के नजदीक गांव फतेहपुर में स्टॉक यार्ड में आज सुबह भयानक आग लग गई।

होशियारपुर- गांव कोटला गौंसपुर में स्थित पराली ईंधन बनाने वाली फैक्ट्री इको एनर्जी वेंचर्स के दोसड़का के नजदीक गांव फतेहपुर में स्टॉक यार्ड में आज सुबह भयानक आग लग गई। इस मौके पर कंपनी की डायरेक्टर समरा जैन और राखी जैन ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे स्टॉक यार्ड के चौंकीदार सुरिंदर कुमार ने उन्हें आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

मौके पर पहुंचे फायर कर्मी गगनप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, विजय कुमार, ललित और मंजीत सिंह ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसी बीच दसूहा से भी दमकल की गाड़ी बुला ली गई, लेकिन सूखी पराली होने के कारण आग रुकने की बजाय और भड़कने लगी। करीब तीन एकड़ के स्टॉक यार्ड में पड़ी पराली की हजारों गांठें सुलग रही थीं। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। नुकसान की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

PunjabKesari

फैक्ट्री मालिकों ने इस घटना में किसी शरारती तत्व का हाथ होने की भी आशंका जताई है। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। भूसे से बने इंडक्शन फ्यूल का उपयोग कई कारखानों में ईंधन के रूप में किया जाता है। सरकार भी खेतों में पराली न जलाने और उसे ईंधन बनाने के काम में लाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, क्योंकि खेतों में पराली जलाना पर्यावरण को प्रदूषित करने की एक गंभीर समस्या है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!