Edited By Kamini,Updated: 20 Aug, 2025 12:45 PM

स्थानीय शहर के रेलवे रोड स्थित एक बेकरी की दुकान में आधी रात के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।
कोटकपूरा (नरिन्द्र) : स्थानीय शहर के रेलवे रोड स्थित एक बेकरी की दुकान में आधी रात के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंचीं, जिन्होंने दुकान का शटर तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।
इस बीच, पीसीआर कर्मचारियों और चौकीदार की सतर्कता और दमकल कर्मियों द्वारा दिखाई गई तत्परता के कारण दुकान के ऊपर रहने वाले दुकान मालिक और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे रोड स्थित हिमालय बेकरी चलाने वाले भूपिंदर कुमार अपने परिवार के साथ दुकान के ऊपर रहते हैं और रात में दुकान को अंदर से बंद कर देते हैं। आधी रात के बाद करीब अढाई बजे दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और दुकान से धुआं निकलता देख पीसीआर और चौकीदार ने दुकान मालिक को जगाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बेकरी में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां तुरंत मौके पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुक्सान हो चुका था।
इस मामले के बारे में बात करते हुए दुकान मालिक भूपिंदर कुमार ने बताया कि इस घटना से उन्हें 5 से 7 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की कड़ी मेहनत के कारण ही आग पर काबू पाया जा सका और ज्यादा नुक्सान होने से रोका जा सका। भूपिंदर कुमार ने बताया कि जब दुकान में आग लगी तो वह और उनका परिवार दुकान के ऊपर अपने घर में सो रहे थे, लेकिन उन्हें आग लगने का पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला, जिसके कारण उनकी जान बच गई। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here