Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jan, 2025 06:41 PM
बटाला के सुखा सिंह महिताब सिंह चौक पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक सरकारी बस में एक महिला की कंडक्टर से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि यह झगड़े का रूप ले बैठी, जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है।
गुरदासपुर/बटाला (गुरप्रीत) : बटाला के सुखा सिंह महिताब सिंह चौक पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक सरकारी बस में एक महिला की कंडक्टर से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि यह झगड़े का रूप ले बैठी, जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसे बस स्टैंड से उमरपुरा उतरना था, जिसके बारे में उसने पहले ही कंडक्टर को बता दिया था। जब बस सुखा सिंह चौक पर पहुंची, तो वहां कंडक्टर ने उसे जबरन बस से नीचे उतार दिया, जिससे उसे चोटें लग गईं।
दूसरी ओर, महिला के पति ने कहा कि वह पैदल अपने घर से नौकरी पर जा रहा था। जब उसने देखा कि उसकी पत्नी नीचे गिरी हुई है, तो उसने तुरंत कंडक्टर से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया। इस पर कंडक्टर ने मेरे साथ भी हाथापाई की और मेरे हाथ पर डंडे से चोट मार दी। इसके साथ ही मेरी पगड़ी भी गिर गई।
उन्होंने बताया कि जब यह पूरा झगड़ा चल रहा था, तब पास से कुछ निहंग सिंह गुजर रहे थे, जिन्होंने मेरी पगड़ी गिरी हुई देखकर मेरा साथ दिया। दूसरी ओर, बस के कंडक्टर ने कहा कि हमारा स्टॉप पहले से ही महिता चौक है, जो बटाला से 18 किलोमीटर दूर है। यह महिला शायद हमसे कोई रंजिश रखती थी कि एक मिनट में ही सारे लोग वहां इकट्ठे हो गए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।