त्यौहारों के सीजन में जाम ही जाम, मिनटों का सफर तय करने में घंटों लगते हैं जनाब

Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 Oct, 2022 12:15 PM

festive season jam is jam it takes hours to travel for minutes

शहर की आवाजाई की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि लोगों को इधर से उधर जाने में जाम के कारण जहां मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

लुधियाना(मुकेश): शहर की आवाजाई की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि लोगों को इधर से उधर जाने में जाम के कारण जहां मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ मिनटों का सफर तय करने में घंटों लग जाते हैं। सोशल वर्कर अमीता नैयर, पार्षद संदीप कुमारी, मधु कालिया, ज्योति शर्मा, विक्रम जिंदल, नरेंद्र आनंद, रोहित गोयल ने कहा कि त्यौहारों का सीजन चल रहा है सड़कों व फ्लाईओवर पर जाम ही जाम लगा नजर आता है।

शेरपुर से समराला चौक होकर जालंधर को जाने वाले फ्लाईओवर पर जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई दिखाई दीं। इसी तरह ढोलेवाल से जगराओं पुल पर जाम में फंसे वाहन चालकों का बुरा हाल था। फ्लाईओवर के नीचे समराला चौक से दिल्ली, चंडीगढ़, फिरोजपुर, जालंधर को जाने वाली सड़कों पर जाम के कारण वाहन चालक लंबी कतारों में फंसे हुए नजर आए। यहां तक कि पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी तरह चौराहों पर आड़े तिरछे खड़े रहने वाली बसों-ऑटो आदि के कारण भी जाम लगा रहता है जिन्हें पूछने वाला कोई नहीं होता जबकि पुलिस वाले चालान काटने में व्यस्त रहते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!