Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jul, 2024 05:20 PM
नगर में आवारा पशुओं के बाद आवारा कुत्तों की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। आज दोपहर तक कुत्तों के काटने के 7 मामले सरकारी अस्पताल पहुंचे जिन्हें रैबिज के टीके लगाए गए।
अबोहर : नगर में आवारा पशुओं के बाद आवारा कुत्तों की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। आज दोपहर तक कुत्तों के काटने के 7 मामले सरकारी अस्पताल पहुंचे जिन्हें रैबिज के टीके लगाए गए। जानकारी अनुसार 74 वर्षीय माया देवी पत्नी जगदीश निवासी बठिंडा अपने किसी रिश्तेदार के घर रामदेव नगरी में आई थी कि उसे आवारा कुत्ते ने काट लिया। इसके अलावा अजीमगढ़ निवासी 16 वर्षीय विशाल पुत्र सुभाष को भी कुत्ते ने नोच लिया।
इसके साथ ही शशीपाल पुत्र हरनेक निवासी नई आबादी को, 16 वर्षीय हिमत्त पुत्र काशी राम निवासी जीवन नगर को भी आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाते हुए काट लिया। इसके अलावा गांव सप्पांवाली निवासी 3 वर्षीय मासूम बच्ची हरनुर पुत्री चंद्रभान अपने घर के बाहर ही खेल रही थी कि उसे कुत्तों ने काट खाया। एक अन्य मामले में तारा चंद पुत्र रामजी लाल निवासी डंगरखेड़ा के अलावा अमित पुत्र शिव नारायण निवासी जंडवाला हनुमंता को आवारा कुत्तें ने लात पर काट लिया। सभी को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां सभी को रैबिज के टीके लगाकर घर भेज दिया गया।
गौरतलब है कि जून महीने मे ही आवारा कुत्तों ने करीब 320 लोगों को अपना शिकार बनाया था। सरकारी अस्पताल की टीकाकरण इंचार्ज रितु बाला ने बताया कि रोजाना 15 के करीब गांवों व शहर से कुत्तों के काटने के मामले आते है।