Edited By Urmila,Updated: 17 Nov, 2024 02:29 PM
किस्तों पर लिए गए मोबाइल फोन की किस् भरने जा रहे एक व्यक्ति से दो लोगों ने मोबाइल फोन छीन लिया।
लुधियाना (जगरूप): किस्तों पर लिए गए मोबाइल फोन की किस् भरने जा रहे एक व्यक्ति से दो लोगों ने मोबाइल फोन छीन लिया। थाना साहनेवाल के अंतर्गत चौकी कंगणवाल अधीन आते इलाके में रहने वाले विपन कुमार पुत्र शंकर राय निवासी गांव हरशेर थाना शिवाए पट्टी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार हाल किराएदार मिथलेश का बेहड़ा, मेन बिहारी चौक जुगियाना ने बताया कि वह आई राइस इंडस्ट्री मेन बिहारी चौक जुगियाना में वैल्डिंग का काम करता है।
गत 15 नवंबर को शाम करीब 4:30 बजे वह अपने किस्तों पर खरीदे गए मोबाइल फोन की किस्त भरने जा रहा था, तभी मित्तल कंडे वाली गली पहुंचा तो उसे किसी का फोन आया। जब वह अपना मोबाइल फोन निकालकर सुनने लगा तो बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार करीब 19-20 साल के दो युवकों ने उसे घेर लिया। उतरते समय मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने उसकी गर्दन पर लोहे का दाव रख दिया और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया।
दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। जब उसने अपने स्तर पर उन लोगों की तलाश की तो उनकी पहचान गली नंबर अमित कुमार उर्फ मिक्की पुत्र पवन कुमार निवासी गली नं. 7 मक्कड़ कालोनी ग्यासपुरा और रोहित कुमार उर्फ बिहारी पुत्र शाम बिहारी केसरी निवासी हीरो सुमन नगर नजदीक सत्संग घर लोहारा लुधियाना के तौर पर हुई है जिस पर थाना साहनेवाल की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here