Edited By Urmila,Updated: 28 Jan, 2023 01:09 PM

युवकों का सरेआम गोलियां चलाने का एक वीडियो वायरल हुआ है।
लुधियाना : युवकों का सरेआम गोलियां चलाने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह हवाई फायर करते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाश युवकों ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि गैंगवार का समय रखा था लेकिन दूसरा ग्रुप नहीं आया जिसके चलते उन्होंने सरेआम लाइव होकर पी.ए.यू. के इलाके में गोलियां चलाईं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
वहीं इसके अगले ही दिन प्रताप सिंह वाला इलाके में एक घर के बाहर बाइक पर आए तीन युवकों ने गोलियां चलाई। इसके बाद धमकाते हुए फरार हो गए। इस संबंध में थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्त्ता कमलजीत कौर ने पुलिस को बताया है कि 25 जनवरी की रात को घर पर थे। जब खाना खाकर सोने लगे तो अचानक घर के बाहर गेट पर गोली चलने की आवाज आई। वह भागते हुए बाहर गए, तो बाइक पर तीन युवक थे जोकि खुद को बाऊ ग्रुप के बता रहे थे और उन्हें देखकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आसपास इलाके के सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए जा रहे है। जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here