Edited By Kalash,Updated: 02 Feb, 2023 12:39 PM

केंद्रीय बजट के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया
टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की जिला जत्थेबंदी होशियारपुर ने आज केंद्रीय बजट के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूर संघर्ष कमेटी के सूबा नेता सविंदर सिंह और जिला प्रधान परमजीत सिंह भुल्ला के दिशा निर्देशों को अनुसार सरकारी अस्पताल चौक टांडा में हुए रोष प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर केंद्र द्वारा जारी किए गए बजट को पंजाब और किसान विरोधी करार देते हुए किसानों ने नारेजाबी करते हुए रोष प्रदर्शन किया।
रोष प्रदर्शन के दौरान संबोधन करते हुए जोन प्रधान टांडा अरविंदर सिंह राणा ने कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ एक बार फिर सौतेली मां जैसा व्यवहार करते हुए पंजाब के लिए कोई भी फायदेमंद ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा इस बजट को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा आने वाले समय में रोष प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की जाएगी। इस मौके पर जोन प्रधान टांडा अरविंदर सिंह राणा, निशान सिंह, गुरप्रीत सिंह, सन्नी, लखविंदर सिंह, मनमोहन सिंह सरपंच शमशेर सिंह, जगजीत सिंह चौहान, रतन सिंह, संदीप सिंह खालसा, जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, मोहम्मद शफी, हनीफ मोहम्मद आदि भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here