Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2024 02:52 PM
वहीं गुस्साए ग्राहकों का कहना है कि उक्त घटना की शिकायत सेहत विभाग को की जाएगी।
पंजाब डेस्कः अमृतसर की मशहूर मिठाई की दुकान कान्हा स्वीट विवादों के घेरे में आ गई है। दरअसल, यहां ग्राहक द्वारा स्वीट शॉप से चमचम खरीदी गई, जिसमें फंगस लगी हुई थी। इस घटना के बाद ग्राहक महिला ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। महिला ग्राहक का कहना है कि दुकानदार की तरफ जहर परोसा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर के लॉरेंस रोड स्थित कान्हा स्वीट्स से अपने बच्चे के लिए मिठाई खरीदने वाली एक महिला का कहना है कि उसने दुकानदार से मोती चूर के लड्डू लिए के साथ चमचम खरीदी थी, जो अक्सर उक्त दुकान से ही मिठाई खरीदती है। जैसे ही वह लेकर पहुंची तो उसने देखा कि चमचम में फंगस लगी हुई है, उसने तुरंद दुकानदार को फोन किया, जिस पर उसने दुकान पर आकर बात करने को कहा।
महिला जब उक्त मिठाई को लेकर दुकान पर पहुंची तो दुकानदार का कहना था कि गर्मी ज्यादा होने के कारण ग्राहक द्वारा मिठाई को फ्रिज में ना रखने के कारण उक्त घटना हुई है, साथ ही दुकानदार महिला से माफी मांगी गई। वहीं गुस्साए ग्राहकों का कहना है कि उक्त घटना की शिकायत सेहत विभाग को की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here