Hans Raj Hans के घर खुशियों की दस्तक, बेटे ने सोशल मीडिया पर शेयर की Good News
Edited By Vatika,Updated: 18 Sep, 2023 01:08 PM
हंस के परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है।
जालंधर: मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस के परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। पंजाबी सिंगर और एक्टर युवराज हंस मानसी शर्मा के घर एक नन्हें बच्चे की किलकारी गूंज उठी है।
आपको बता दें कि मानसी शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस संबंध में युवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी है। युवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''रिदु की दीदी आ गई.. Blessed With A Baby Girl, Thank You Baba JI.. साथ ही उन्होंने मानसी को इस सुंदर तोहफ के लिए धन्यवाद किया है।"
बता दें कि युवराज हंस राज गायक हंस राज हंस का छोटा बेटा है। मानसी शर्मा और युवराज ने कुछ साल पहले ही लव मैरिज करवाई थी। युवराज हंस गायिकी के साथ-साथ अदाकारी के क्षेत्र में भी एक्टिव है और अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके है।