Edited By Kamini,Updated: 24 Nov, 2025 06:10 PM

मशहूर पंजाबी व बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम बाजवा विवादों में फंस गई है।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी व बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम बाजवा विवादों में फंस गई है। जानकारी के मुताबिक सोनम और और उनकी टीम पर फिल्म की शूटिंग दौरान बेअदबी की आरोप लग रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ' पिट सियापा' की शूटिंग सरहिंद की मस्जिद को लेकर शाही इमाम मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, शूटिंग दौरान फिल्ट की कास्ट ने बेअदबी की है।
शाही इमाम ने कहा कि फिल्म की शुटिंग के दौरान फिल्म की कास्ट ने मस्जिद में ही खाना-पीना किया है, जोकि बेअदबी है। इसके लिए शाही इमाम ने फतेहगढ़ साहिब एसएसपी से सोनम बाजवा, फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR करने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि फिल्म 'पिट सियापा' की हीरोइन सोनम बाजवा, फिल्म के डायरेक्टर और टीम के साथ-साथ टूरिज्म डिपार्टमेंट के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए।
गौरतलब है कि पंजाबी फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनम बाजवा और उनकी टीम सरहिंद में मौजूद ऐतिहासिक मस्जिद भगत सदना कसाई में शूटिंग करने गई थी, जबकि किसी भी मस्जिद में शूटिंग की इजाजत नहीं है। शाही इमाम ने कहा कि भगत सदना के नाम पर बनी यह मस्जिद ऐतिहासिक है। याद रहे कि भगत सदना जी को सिख मुस्लिम समुदाय में बहुत आस्था से माना जाता है। भगत सदना जी की बाणी साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी सुशोभित है।
शाही इमाम ने बताया कि मस्जिद में शूटिंग करने की मनाही का एक बोर्ड भी लगा है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म की टीम ने मस्जिद के अंदर शूटिंग है, जोकि धर्म का उल्लंघन है। यही नहीं ये शूटिंग रात के समय में की गई थी। इस दौरान सैफ साहब और रमेश इस शूटिंग को रोकने के लिए गए थे लेकिन फिर भी शूटिंग को जारी रखा गया। शाही इमाम मोहम्मद ने आगे कहा कि हमारी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन हमारे धर्म के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here