Edited By Kamini,Updated: 14 Sep, 2023 01:58 PM

मोहल्ला न्यू दीप नगर के रहने वाले हरजोत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
होशियारपुर : मोहल्ला न्यू दीप नगर के रहने वाले हरजोत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसके शव को दुबई के कारोबारी व सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस.पी सिंह उबराय के प्रयासों से बुधवार को होशियारपुर पहुंचाया गया। जैसे ही युवक का शव घर लाया गया तो पूरा परिवार शोक में डूब गया। हरजोत सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में डॉ. एस.पी सिंह ओबराय ने बताया था कि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा हरजोत सिंह अन्य युवाओं की तरह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए करीब डेढ़ साल पहले दुबई गया था, लेकिन 30 अगस्त को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। डॉ. ओबराय ने बताया कि इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने उनसे संपर्क किया और बताया कि मृतक हरजोत सिंह जो अपने बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा था, उसके शव को भारत भेजने में मदद की जाए, जिसके बाद उन्होंने उन्हें भारत भेजा गया।

दूतावास की मदद से उनके निजी सचिव बलदीप सिंह चहल की देखरेख में तुरंत सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद हरजोत सिंह का शव भारत भेजा गया। हरजोत सिंह के शव को भारत भेजने का खर्च दुबई में भारतीय दूतावास द्वारा किया गया था। पीड़ित परिवार से हवाई अड्डे पर दुख सांझा करने पहुंची ट्रस्ट की टीम ने बताया कि डॉ. उबराय के प्रयासों से अब तक 350 के करीब अभागे लोगों के शव उनके वारिसों को सौंप दिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here