पंजाब में नकली नोट रैकेट का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 06 Apr, 2025 09:14 AM

fake currency racket running from khanna to faridabad

खन्ना से फरीदाबाद तक चलने वाले नकली नोट रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इनमें से 3 आरोपी खन्ना के रहने वाले हैं।

खन्ना : खन्ना से फरीदाबाद तक चलने वाले नकली नोट रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इनमें से 3 आरोपी खन्ना के रहने वाले हैं। बता दें कि मास्टरमाइंड आरोपी राजेश बबलू खन्ना का रहने वाला है जो खन्ना में ही नकली नोट बना रहा था और उसके गुर्गे फरीदाबाद में उसे चला रहे थे। फिलहाल, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने खन्ना में रेड करके आरोपियों के कब्जे से नकली नोट बनाने में प्रयोग किए जा रहे लैपटॉप, प्रिंटर और डाई को कब्जे में ले लिया।

ए.सी.पी. क्राइम अमन यादव ने बताया कि बड़खल क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि एक गिरोह फरीदाबाद में नकली नोट चलाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली नोट चला रहे दो आरोपियों योगेश और विष्णु को अरैस्‍ट किया है। इनसे 1,94,000 के 500-500 के नकली नोट बरामद किए गए जिनके खिलाफ एक अप्रैल, 2025 को सदर थाना बल्लबगढ़ में FIR दर्ज की गई थी। इन्होंने रिमांड के दौरान पंजाब के खन्ना के रहने वाले शुभम, प्रगट का नाम बताया। इन्होंने उन्हें नकली नोट मुहैया कराए थे। 

इस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बडकल की टीम ने दोनों आरोपियों को पंजाब के खन्ना से गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने खन्ना के रहने वाले राजेश उर्फ बबलू का नाम बताया और बताया कि राजेश बबलू ही नकली नोट बनाने का मास्टरमाइंड है। उसी ने ही उन्हें नकली नोट बाजार में चलाने के लिए मुहैया कराए थे और वह नोट उन्होंने फरीदाबाद के रहने वाले योगेश और विष्णु को दिए थे जो कि शराब के ठेके, पैट्रोल पंप व छोटी दुकानों पर इन नोटों को चला रहे थे। वहीं, इस मामले में ए.सी.पी. क्राइम अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मार्कीट में पांच-पांच सौ के 12 यानी 6000 रुपए के नकली नोट चला चुके थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Royal Challengers Bangalore

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!