Edited By Urmila,Updated: 06 Jul, 2025 02:31 PM

थाना मेहरबान की पुलिस ने लव मैरिज करने वाले लड़का-लड़की का साथ देने वाले दोस्त के साथ रंजिश के चलते मारपीट करने के बाद काला मुंह करके वीडियो बनाकर वायरल करने वाले 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लुधियाना (अनिल) : थाना मेहरबन की पुलिस ने लव मैरिज करने वाले लड़का-लड़की का साथ देने वाले दोस्त के साथ रंजिश के चलते मारपीट करने के बाद काला मुंह करके वीडियो बनाकर वायरल करने वाले 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गांव सीडां के रहने वाले हरजोत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसी के गांव के रहने वाले एक लड़का-लड़की ने कुछ देर पहले घर से भाग कर लव मैरिज की गई थी और उसके द्वारा अपने दोस्त का साथ दिया गया था।
वह अपने गांव की दुकान पर कटिंग करवा रहा था और इसी समय गुरप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, संदीप सिंह, राजवीर सिंह, रमनदीप सिंह, हरमन, जग्गी, लखी, दीप, नाणा, उम्मी, काला, भूपेंद्र सिंह फौजी, जग्गी, सभी वासी गांव सीडां नाई की दुकान पर आ गए। उक्त लोगों द्वारा उसे जबरदस्ती दुकान से उठाकर सिमरनजीत कौर के घर ले गए यहां पर सभी आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई जिसके बाद उसका मुंह काला करके उसे नंगा किया गया और उसके सिर और दाढ़ी के बाल मशीन से काटकर उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा पीड़ित हरजोत सिंह को जाति सूचक अपशब्द बोले गए जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here