Kapurthala : 4 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों भाइयों का नहीं मिला कोई सुराग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2023 11:29 PM

even after 4 days no clue was found of both the brothers

मानवजीत सिंह ढिल्लों व जशनबीर सिंह ढिल्लों जिन्होंने कथित तौर पर ब्यास नदी में छलांग लगा दी थी, 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को दोनों भाइयों का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे पीड़ित परिवार काफी रोष में है।

सुल्तानपुर लोधी (धीर): मानवजीत सिंह ढिल्लों व जशनबीर सिंह ढिल्लों जिन्होंने कथित तौर पर ब्यास नदी में छलांग लगा दी थी, 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को दोनों भाइयों का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे पीड़ित परिवार काफी रोष में है। गौरतलब है कि 18 अगस्त को पति-पत्नी के एक घरेलू झड़प को हल करने के लिए जालंधर के थाना नं. 1 में दोनों पक्ष एकत्र हुए थे। लड़के पक्ष की ओर से आए मानवजीत सिंह ढिल्लों को पुलिस पार्टी द्वारा अवैध रूप से प्रताड़ित करने और उसकी दस्तार उतारने पर उसके भाई जशनबीर सिंह ढिल्लों को यह सहन नहीं हुआ और उसने ब्यास नदी में छलांग लगा दी, जिसके पीछे मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी छलांग लगा दी थी।

परिजनों का आरोप है कि 4 दिन बीत गए लेकिन पुलिस मानवजीत सिंह ढिल्लों और जशनबीर सिंह ढिल्लों का पता नहीं लगा सकी। उन्होंने कहा कि पता नहीं पुलिस इतनी देरी क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है और किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस चाहती तो दोनों पक्षों को समझाकर घरेलू विवाद को आसानी से सुलझाया जा सकता था लेकिन पुलिस पार्टी ने हमारे लड़के पर धारा 7/51 लगा दी, जो बेहद गलत रवैया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई ‘आप’ सरकार ने आम लोगों के साथ धक्का करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि शायद पुलिस अधिकारी होने के कारण पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही कोई मामला दर्ज किया गया है। इसलिए पुलिस पार्टी इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है।

परिजनों ने कहा कि जालंधर पुलिस स्टेशन और तलवंडी चौधरी पुलिस स्टेशन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई में हमें न्याय मिलता नहीं दिख रहा है इसलिए वे जालंधर में पुलिस के आला अधिकारियों से मिले हैं, जिनकी ओर से न्याय का आश्वासन दिया गया है। साथ ही पीड़ित परिवार ने फिर से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व डी.जी.पी. गौरव यादव से मांग की कि मामले में शामिल सभी आरोपियों को बख्शा न जाए, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!