Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 May, 2024 03:33 PM
सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला में मोबाइल फोन और नशीली वस्तुएं मिलने पर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
कपूरथला: सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद पिछले कुछ दिनों से लगातार मोबाइल फोन और नशीली दवाओं की बरामदगी ने जेल प्रशासन को चिंतित कर दिया है वहीं, लगातार हो रही इस बरामदगी ने जेल परिसर की सख्त सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।
जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला, जो राज्य की सबसे बड़ी जेलों में से एक है, तीन जिलों जालंधर कमिश्नरेट, जालंधर ग्रामीण और कपूरथला जिले के कैदियों तथा दोषियों को रखने के लिए जिम्मेदार है। 70 एकड़ में फैली इस विशाल जेल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई सुरक्षा जांचें की गई हैं, वहीं सी.आर. पी. एफ. की एक कंपनी भी तैनात की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी सेंट्रल जेल में लगातार मिल रहे मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों ने इतनी उच्च स्तर की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से लगातार मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद सेंट्रल जेल प्रशासन ने विभिन्न बैरकों में चेकिंग अभियान चलाकर काफी हद तक मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से जेल परिसर में लगातार मोबाइल फोन की बरामदगी के अलावा ड्रग्स भी बरामद किए जा रहे हैं। जेल प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली थाने की पुलिस ने भी बड़ी संख्या में केस दर्ज किया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के इस दौर में सेंट्रल जेल से मोबाइल फोन की बरामदगी कई सवाल खड़े करती है। लोकसभा चुनाव की इस प्रक्रिया में राज्य की बड़ी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं, जेल परिसरों में लगातार चेकिंग के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला में इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद होने और ड्रग्स मिलने से जेल प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। जिसे रोकने के लिए जेल प्रशासन को आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर सुरक्षा उपाय करने होंगे।