Edited By Kalash,Updated: 28 Dec, 2025 10:23 AM

खन्ना के दोराहा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।
खन्ना (बिपन भारद्वाज): खन्ना के दोराहा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंदरजीत सिंह बुई के रूप में हुई है। घायल आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पायल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर की रात दोराहा के गांव राजगढ़ में पंचायत सदस्य मनप्रीत सिंह गोल्डी पर फायरिंग की गई थी, इस दौरान करीब आठ राउंड फायर हुए थे। इस मामले में पुलिस ने इंदरजीत सिंह बुई और उसके साथियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
पुलिस को सूचना मिली कि इंदरजीत सिंह बुई अपने दो साथियों के साथ दोराहा में KFC के पीछे स्थित एक सुनसान कॉलोनी में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया। पुलिस की गाड़ियों को देखकर आरोपी एक घर की दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगा।
इस दौरान दोराहा थाने के SHO आकाश दत्त अपनी टीम के साथ आगे मौजूद थे। पुलिस को देखकर आरोपी इंदरजीत सिंह बुई ने अपनी पिस्टल से गोलियां चला दी जिसमें से दो गोलियां पुलिस की गाड़ी में लगी। अपने बचाव में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
मौके पर पहुंची SSP खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि इंदरजीत सिंह पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर हत्या की कोशिश, लूट और फायरिंग जैसे आरोप हैं और पुलिस को चार अलग-अलग मामलों में उसकी तलाश थी। SSP ने बताया कि मामले में दो और आरोपी फरार हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here