Edited By Kalash,Updated: 26 Jan, 2025 03:58 PM
10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगते हुए उक्त रकम उनकी तनख्वाह से काटने के आदेश दिए हैं।
लुधियाना : अवैध कॉलोनी के रजिस्टर्ड हो रहे वसीको को रोकने के लिए की शिकायत का कोई जवाब न मिलने पर आर.टी.आई. के तहत मांगी जानकारी उपलब्ध न करवाने पर चीफ इन्फॉर्मेशन कमीशन ने सब-रजिस्ट्रार पूर्वी और साहनेवाल को 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगते हुए उक्त रकम उनकी तनख्वाह से काटने के आदेश दिए हैं।
इस संबंधी जसबीर सिंह ने बताया कि साहनेवाल एयरपोर्ट रोड के समीप कई एकड़ में काटी अवैध कॉलोनी के धड़ाधड़ रजिस्टर्ड हो रहे वसीको पर रोक लगाने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन उनकी शिकायत पर जब कई माह तक कोई करवाई नहीं हुई तो उन्होंने अपनी शिकायत संबंधी आर.टी.आई. डाली थी।
इसमें बार-बार कमीशन द्वारा बुलाए जाने के बावजूद न तो सब-रजिस्ट्रार पूर्वी परमपाल सिंह और नहीं तहसीलदार मनवीर कौर कमीशन में जवाब देने के लिए पहुंचे। कमीशन ने इस संबंधी डी.सी. लुधियाना जतिंदर जोरवाल को सूचित कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here