Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Mar, 2025 11:07 PM

राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल कल फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट में आयोजित की जाएगी, जिस संबंधी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) रोहित गुप्ता ने जनता से अपील की कि वे वेरका प्लांट में मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं। इमरजेंसी सायरन सुबह 9:30 बजे बजाए...
लुधियाना : राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल कल फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट में आयोजित की जाएगी, जिस संबंधी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) रोहित गुप्ता ने जनता से अपील की कि वे वेरका प्लांट में मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं। इमरजेंसी सायरन सुबह 9:30 बजे बजाए जाएंगे। उन्होंने मॉक ड्रिल को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए जनता से सहयोग करने की अपील की।
यह मॉक ड्रिल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA), राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग आदि की टीमों समेत विभिन्न विभागों के समन्वय से आयोजित की जा रही है।