इलैक्ट्रीशियन हत्याकांड :  6 दिन के रिमांड के बाद आज फिर बढ़ा पुलिस रिमांड

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Apr, 2025 07:26 PM

electrician murder case police remand was extended again today

बस स्टैड के सामने इलैक्ट्रिशन का काम करने वाले और उपमंडल के गांव मलूकपुरा निवासी खुशहालचंद की हत्या में नामजद कथित हत्यारों को 6 दिन के रिमांड के बाद आज फिर अदालत में शामिल किया गया जहां से तीनों आरोपियों को पारस उर्फ प्रिंस पुत्र ओमप्रकाश, पवन...

अबोहर (रहेजा) : बस स्टैड के सामने इलैक्ट्रिशन का काम करने वाले और उपमंडल के गांव मलूकपुरा निवासी खुशहालचंद की हत्या में नामजद कथित हत्यारों को 6 दिन के रिमांड के बाद आज फिर अदालत में शामिल किया गया जहां से तीनों आरोपियों को पारस उर्फ प्रिंस पुत्र ओमप्रकाश, पवन कुमार पुत्र हंसराज, राहुल कुमार पुत्र भगवान दास वासी दीवानखेड़ा को दोबारा एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने अदालत में टैक्नीकल आधार पर जांच करने की दलील देते हुए रिमांड की मांग की थी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

उच्चाधिकारियों ने बताया कि पारस उर्फ प्रिंस ने अपने मामा रमेश पर 14 साल पहले हुए हमले का बदला लेने के लिए मिस्त्री खुशहालचंद को तीनों ने मिलकर मौत के घाट उतारा था। सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने बारीकी से जांच कर काबू किया है। मृतक के भाई रमेश कुमार पुत्र कर्मचंद वासी मलूकपुरा के बयानों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!