Edited By Vatika,Updated: 15 Oct, 2024 12:22 PM
घायल गुरजंट सिंह के बयान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है।
बरनाला: बरनाला के गांव करमगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर मारपीट हुई है। वहीं पंची के उम्मीदवार समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दौरान उम्मीदवार का सिर फट गया है और उसे इलाज के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है।
इस संबंध में घायल गुरजंट सिंह ने बताया कि वह गांव के वार्ड नंबर 9 से पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। जब वह घर लौट रहा था तो विपक्ष का सरपंची उम्मीदवार कुछ लोगों को लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान उनकी गाड़ी तोड़ दी गई और वे भी बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मौके पर जांच करने पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी हरविंदर पाल ने बताया कि गुरजंट सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव करमगढ़ को चोट लगने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायल गुरजंट सिंह के बयान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है।