दिलजीत दोसांझ के Live Show में फैन ने की अनोखी हरकत, और फिर....

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Sep, 2024 12:18 AM

during a live show a fan threw a phone at diljit dosanjh and then

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के चलते शो में एक फैन ने ऐसी हरकत कर दी कि सभी दंग रह गए। दरअसल दिलजीत दोसांझ के पेरिस कॉन्सर्ट में एक फैन ने स्टेज पर अपना मोबाइल फोन फेंक दिया जिसके बाद दिलजीत ने न केवल फैन को समझाया बल्कि उसे अपनी जैकेट भी गिफ्ट कर दी।

पंजाब डैस्क : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के चलते शो में एक फैन ने ऐसी हरकत कर दी कि सभी दंग रह गए। दरअसल दिलजीत दोसांझ के पेरिस कॉन्सर्ट में एक फैन ने स्टेज पर अपना मोबाइल फोन फेंक दिया जिसके बाद दिलजीत ने न केवल फैन को समझाया बल्कि उसे अपनी जैकेट भी गिफ्ट कर दी।

दरअसल, इस संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक फैन द्वारा अपना फोन दिलजीत दोसांझ की तरफ फैंका जाता है। इसके बाद दिलजीत फैन को समझाते हुए नजर आ रहे हैं। दिलजीत ने कहा कि ऐसा मत करो, हमेशा प्यार बांटा करें। दिलजीत ने कहा ऐसे फोन खराब भी हो सकता है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फैन को अपनी जैकेट बतौर गिफ्ट उसे दे दी। पेरिस टूर के समय सिंगर का पटियाला पैक वाला सॉन्ग चल रहा था। तभी एक फैन ने अपना मोबाइल फोन स्टेज पर फेंक दिया,  जिसके बाद दिलजीत फैन को समझाते नजर आ रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ अपना पटियाला पेग गाना गा रहे थे। इस दौरान एक फैन ने अपने आईफोन स्टेज पर फेंक दिया। जिसे दिलजीत ने देख लिया और उक्त आईफोन अपने हाथ में ले लिया। जिसके बाद गाना और बैंड रोक दिया गया। दिलजीत ने इस कहा- ऐसा करने का क्या फायदा हुआ, तुम्हारा फोन टूट जाएगा या खराब हो गया तो आपका नुकसान होगा। 

दिलजीत ने आगे फैन को नसीहत देते हुए कहा कि आप ऐसा न करें, मैं आपको प्यार करता हूं। प्यार करते हैं तो हम अपना फोन क्यों खराब करें इसके चक्कर में। जिसके बाद दिलजीत ने फैन का फोन उसके वापस दे दिया। दिलजीत ने कहा- अब मुझे फिर शुरू से गाना पड़ेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!