Edited By Urmila,Updated: 15 Feb, 2025 02:13 PM
![dry day declared in this district of punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_13_422249096liquorshopsclosed-ll.jpg)
पंजाब राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गांव मूसा कलां तहसील और तरनतारन जिले के ग्राम पंचायत चुनाव 16 फरवरी, 2025 को हो रहे हैं।
तरनतारन : पंजाब राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गांव मूसा कलां तहसील और तरनतारन जिले के ग्राम पंचायत चुनाव 16 फरवरी, 2025 को हो रहे हैं। इन चुनावों के मद्देनजर ग्राम पंचायत गांव मूसा कलां की राजस्व सीमा में आने वाले क्षेत्र में 16 फरवरी, 2025 से 17 फरवरी, 2025 प्रातः 10.00 बजे तक ड्राई डे घोषित किया जाना है।
जिला मेजिस्ट्रेट तरनतारन राहुल द्वारा पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिला तरनतारन के गांव मूसा कलां की राजस्व सीमा के भीतर आने वाले क्षेत्र में 16 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे तक “ड्राई डे” घोषित किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here