Edited By Urmila,Updated: 19 May, 2025 02:28 PM

आज सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस बल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंच गया।
भवानीगढ़ (कांसल): जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी द्वारा अपनी मांगों को लेकर 20 मई से संगरूर में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के आवास का घेराव कर लगाए जाने वाले पक्के मोर्चे को विफल करने के लिए प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने आज सुबह-सुबह क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेताओं के घरों पर छापेमारी की तथा एक दर्जन से अधिक नेताओं व वर्करों को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विरोध प्रदर्शन को विफल करने के लिए आज सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस बल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंच गया। जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के घरों पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान गांव घराचो से गुरध्यान सिंह, जीवन सिंह व तरसेम सिंह को हिरासत में लिया गया। इसी तरह गांव झनेड़ी से बलवीर सिंह और राम चंद, गांव बटरियाणा से हरदेव सिंह, गांव बालद कला से चरण सिंह, अवतार सिंह और पाला सिंह, गांव फहितगढ़ भादसों से सतनाम सिंह, गांव जौलियां से जागर सिंह और अन्य नेताओं के अलावा गांव भड़ो से परगट सिंह को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस थाने में लाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी मिलने पर संगठन के कई प्रमुख नेता मोका मिलते ही पुलिस के घर पहुंचने से पहले ही रूपोंश हो गए ।
जब हमने इस संबंध में गांव बालद में समिति के नेता चरण सिंह से बात करने की कोशिश की तो उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि पुलिस ने आज सुबह उनके घर के साथ-साथ गांव के तीन अन्य नेताओं के घरों पर भी छापा मारा और उन्हें अपने साथ ले गई। उन्होंने यह भी कहा कि जब पुलिस ने चरण को हिरासत में लिया तो वे उनका मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए, लेकिन बाद में उसे गांव में किसी और को लौटा दिया गया। जब इस संबंध में थाना प्रमुख सब-इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह से बात की तो उन्होंने पुष्टि की कि 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में जब कमेटी के मुख्य नेता मुकेश मलौद व जोन नेता गुरचरण सिंह घराचों से बार-बार संपर्क किया गया तो उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here