Edited By VANSH Sharma,Updated: 01 Feb, 2025 12:50 AM
उन्होंने बताया कि कई बार दुकानदारों को नोटिस भेजे गए थे, लेकिन वे इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे।
गुरदासपुर : जिले में बस स्टैंड के पास स्थित दुकानों में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब जिला परिषद के अधिकारियों ने लगभग 25 दुकानों को सील करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने अधिकारियों से अपनी दुकानों को सील करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने किसी की भी नहीं सुनी और कार्रवाई जारी रखी।
इस संबंध में जिला सचिव जनत खैरा ने बताया कि दुकानदारों ने पिछले कई वर्षों से किराया नहीं दिया था, और करीब 10 से 15 लाख रुपए की बकाया राशि जमा नहीं करवाई थी। उन्होंने बताया कि कई बार दुकानदारों को नोटिस भेजे गए थे, लेकिन वे इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। जिसके कारण मजबूरन यह कदम उठाया गया और 25 दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।