श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व संबंधी डेरा सचखंड बल्लां द्वारा जरूरी सूचना जारी

Edited By Urmila,Updated: 02 Jan, 2026 04:31 PM

dera sachkhand ballan issues important information

सतगुरु रविदास महाराज जी का 649वां जन्मोत्सव हर साल की तरह 1 फरवरी को जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर U.P. में बड़ी श्रद्धा, आदर और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी) : सतगुरु रविदास महाराज जी का 649वां जन्मोत्सव हर साल की तरह 1 फरवरी को जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर U.P. में बड़ी श्रद्धा, आदर और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार, 11 जनवरी को संत सरवन दास डेरा सचखंड बल्लां में सभी सेवादारों और भक्तों की एक खास मीटिंग होगी।

सतगुरु रविदास महाराज जी और जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट वाराणसी के चेयरमैन और डेरा सचखंड बल्ला के मौजूदा गद्दीनशीन संत निरंजन दास महाराजा जी के आशीर्वाद और देखरेख में हो रही इस मीटिंग में श्री गुरु रविदास महाराज जी का जन्मोत्सव मनाने के बारे में चर्चा की जाएगी।

guru ravidas jayanti

प्रबंधकीय मैनेजमेंट कमेटी के सेवादारों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों को जन्मस्थान पर सेवा करने के लिए जाना है, डेरा उसी दिन जाने की तारीख तय करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं और सेवादारों को डेरे की ओर से टिकट दी जाएगी। प्रबंधकीय कमेटी के सेवादारों ने आगे बताया कि मीटिंग का समय दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें संत महापुरुष, अलग-अलग मैनेजमेंट कमेटियों के पदाधिकारी, सेवादार और पूरे पंजाब से भक्त हिस्सा लेंगे। इस मौके पर उन्होंने आगे बताया कि संत निरंजन दास महाराज जी की सरपरस्ती में गुरु रविदास महाराज जी के जन्मस्थान पर पूरे इंतजाम करने की तैयारी शुरू दी गई हैं।

अपने शहर  की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!