Loksabha Election:डिप्टी कमिश्नर ने युवा मतदाताओं के लिए जारी किए विशेष संदेश

Edited By Radhika Salwan,Updated: 31 May, 2024 06:30 PM

deputy commissioner issued special message for young voters

जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जिला मोगा के पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं प्रोत्साहित किया।

मोगा- जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जिला मोगा के पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को अपने वोट का सही प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए युवाओं को एक विशेष संदेश जारी किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जो युवा पहली बार मतदाता बने हैं, उन्हें अपने मत का सही एवं आवश्यक उपयोग करने के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत करने में युवा अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह मौका नहीं चूकना चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने विस्तार से बताया कि वर्तमान मतदाता आंकड़ों के अनुसार, जिला मोगा में मतदाताओं की कुल संख्या वर्तमान में 7,63,054 है, जिनमें से 18,621 मतदाता ऐसे हैं जो 18-19 वर्ष के हैं और पहली बार अपने वोट का उपयोग कर रहे हैं। नए मतदाताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निहाल सिंह वाला में 5066, बाघापुराना में 4007, मोगा में 4415 और धर्मकोट में 5133 नए मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!