Edited By Vatika,Updated: 12 Oct, 2024 11:21 AM
हालांकि ये मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग तैयार नजर आ रहा है
फतेहगढ़ साहिब: जिला फतेहगढ़ साहिब में डेंगू के सामने आ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग के पास अब तक 27 मामले दर्ज हो चुके हैं, हालांकि ये मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग तैयार नजर आ रहा है और डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में डेंगू वार्ड बनाया गया है। जहां भी डेंगू केस सामने आ रहे है, वहीं सेहत विभाग की टीमों द्वारा जाकर टैस्टिंग की जा रही है।
जिले के गांव गड़ोलियां में डेंगू कारण हुई मौतों संबंधित सोशल मीडिया पर गर्माए मामले पर सिविल सर्वजन डॉ. दविंदरजीत कौर ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि ना करते हुए कहा कि जहां भी मरीजों द्वारा इलाज करवाया गया है, वहां से रिपोर्ट मंगवाई जा रही है, यां मौतों के कारणों का असल कारण पता लगाया जा सके। सिविल सर्जन ने बताया कि गांव गड़ोलियां में डेंगू के मरीजों के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैडिकल चैकअप कैंप लगाए जा रहे है, मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग की जा रही है तांकि जो खड़े पानी में मच्छरों का लारवा पैदा ना हो सके, यहीं डेंगू की बीमारी का मुख्य कारण बनता है। सिविल सर्जन ने बताया कि इस सर्वे के दौरान संदिग्ध बुखार के मरीजों की ब्लड स्लाइड तैयार कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में डेंगू का मुफ्त टेस्ट किया जाता है और कोई भी व्यक्ति सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में आकर जांच करवा सकता है। उन्होंने बताया कि मार्च से लेकर अब तक जिले में डेंगू के 27 मरीज सामने आ चुके हैं और वे इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में डेंगू से किसी की मौत की अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।