Edited By Kamini,Updated: 20 Dec, 2024 05:47 PM
पंजाब में वंदे भारत ट्रेन को लेकर खास खबर सामने है। सरहिंद रेलवे स्टेशन पर इसके ठहराव को लेकर मांग उठने लगी है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में वंदे भारत ट्रेन को लेकर खास खबर सामने है। वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर हलका इंचार्ज अमलोह, राज्य सचिव पंजाब एवं प्रधान यूथ बीजेपी पंजाब के इंजीनियर कंवरवीर सिंह टौहड़ा ने रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू से मांग की है। बीजेपी नेता कंवरवीर सिंह ने कहा कि देश वासियों को आवाजाही की सहूलतों के लिए चलाई मुहिम के तहत अमृतसर से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन (22488) शुरू की गई, जोकि भारत सरकार अच्छा कदम है।
कंवरवीर सिंह ने कहा कि इस वंदे भारत ट्रेन का ठहराव सरहिंद रेलवे स्टेशन पर भी किया जाए। पंजाब के इतिहास में शहर सरहिंद साहिबजादों का शहीदी स्थान है। जहां पर स्थित गुरुद्वारा साहिब में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। दिसंबर महीने दौरान हर सरहिंद में गुरु साहिब जी के छोटे साहिबजादों की याद में शहीदी जोड़ मेला लगता है। वहीं 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' मनाने का ऐलान हो गया है, जोकि बहुत ही अच्छी बात है। इसी के चलते वंदे भारत रेलगाड़ी का सरहिंद रेलने स्टेशन पर रुकना जरूरी है ताकि श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलत मिल सके। ये रेलगाड़ी अमृतसर साहिब से चलकर ब्यास, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना और अम्बाला रुकती है लेकिन सरहिंद रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती। इस लिए निवेदन किया जाता है कि बंदे भारत रेलगाड़ी को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रुकने की शुरूआत की जाए जोकि 'वीर बाल दिवस' पर श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here