ट्रेनों की लेटलतीफी ने निकाली यात्रियों की जान, Summer special सहित यह ट्रेनें रही घंटों लेट

Edited By Radhika Salwan,Updated: 20 Jun, 2024 05:33 PM

delay in trains took the lives of passengers these trains were delayed

ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जालंधर- ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर छुट्टियों के कारण सीट मिलने में काफी दिक्कत होती है, जिसके कारण यात्रियों को तरह-तरह के हथकंडे अपनाने पड़ते हैं। जनरल कोचों में सीटें नहीं होने के कारण यात्रियों को प्रवेश और निकास द्वार की सीढ़ियों पर बैठे देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि खचाखच भरे डिब्बों में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, आरक्षित कोचों में भी सीटों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। आने वाले दिनों में भीड़ कम होने वाली नहीं है क्योंकि एक तरफ पंजाब में लेबर आ रही है तो दूसरी तरफ बच्चों की छुट्टियों के कारण ट्रैफिक है। विलंब के क्रम में 05560 अमृतसर-दरभंगा समर स्पेशल अपने निर्धारित समय से करीब 7.30 घंटे विलंब से दोपहर 12.50 बजे स्टेशन पर पहुंची। गुवाहाटी से जम्मू जाने वाली लोहित एक्सप्रेस 15651 अपने निर्धारित समय सुबह 8.24 बजे से 10 घंटे से अधिक देरी से सुबह 7 बजे पहुंची।

PunjabKesari

इसी तरह, 12715 नांदेड़ से अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस हमेशा की तरह देर रही, लेकिन कल इस ट्रेन ने देरी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपने निर्धारित समय से साढ़े 18 घंटे की देरी से दोपहर 2.45 बजे जालंधर पहुंची। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 11057 दोपहर 2:30 बजे के बाद करीब 1 घंटे की देरी से सुबह 3:15 बजे पहुंची।

इसी तरह दोपहर 3.15 बजे आने वाली 14449 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस शाम 4.47 बजे सिटी स्टेशन पहुंची। कोलकाता टर्मिनल 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से आई। माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन 12919 करीब 4 घंटे की देरी से दोपहर 2.30 बजे केंट स्टेशन पहुंची। फिरोजपुर से सिटी स्टेशन आने वाली 06966 करीब 1 घंटे की देरी से आई। वहीं देखा जा रहा है कि छोटे बच्चों और परिवार वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। भीड़ काफी बढ़ गई है और सीट नहीं मिलने के कारण लोगों को ट्रेन में नीचे बैठ कर जाना पड़ रहा है। बच्चों को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!