Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Dec, 2024 07:56 PM
पंजाब के फिरोजपुर में करप्शन के खिलाफ विजीलैंस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने आज फिरोजपुर में तैनात पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के इंस्पेक्टर अमित कुमार कक्कड़ को 45,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया...
पंजाब डैस्क : पंजाब के फिरोजपुर में करप्शन के खिलाफ विजीलैंस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने आज फिरोजपुर में तैनात पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के इंस्पेक्टर अमित कुमार कक्कड़ को 45,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दी थी कि आरोपी खरीदे गए धान की बोरियों के मजदूरी और सिलाई आदि खर्चों से संबंधित बिल पास करने के लिए 2 रुपये प्रति बोरी रिश्वत की मांग कर रहा था। हालांकि, सौदा 1.30 रुपये प्रति बोरी पर तय हुआ, जिसकी कुल राशि 45,000 रुपये बनती है। जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 45,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है। उक्त आरोपी को फिरोजपुर के एक आढ़ती मोहन लाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।