Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2025 01:42 PM

फिलहाल पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
फाजिल्का: फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर चौधरी पेट्रोल पंप के पास आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे दौरान गगन कुमार (33) की मौत जबकि फ्रूट-सब्जी रेहड़ी लगाने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक ने रेहड़ी वाले को पीछे से टक्कर मारी और उसे कई मीटर तक घसीटता ले गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेहड़ी वाले के पैर और हाथ मौके पर ही टूट गए। इसके बाद उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया और सिविल अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि कार चालक सो रहा था।
गत रात शादी समारोह में भाग लेने के बाद कार सवार रिश्तेदारों को बस स्टैंड पर बस चढ़ा कर आ रहा था और इस दौरान ही यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें इस हादसे के बारे पता चला कि रेहड़ी चालक की हादसे में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।