कोरोना का फिर से बढ़ रहा खतरा! सावधानी ही बचाव, लोगों से की जा रही ये अपील

Edited By Urmila,Updated: 30 May, 2025 02:14 PM

corona alert

कोरोना एक बार फिर से देश के विभिन्न हिस्सों में पैर पसारने लगा है, जिसके कुछ केस पंजाब में भी सामने आने की खबर है।

संगरूर/बरनाला (विवेक सिंधवानी): कोरोना एक बार फिर से देश के विभिन्न हिस्सों में पैर पसारने लगा है, जिसके कुछ केस पंजाब में भी सामने आने की खबर है। ऐसे में महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अभी से एहतियात रखना जरूरी है, नहीं तो हमें फिर से घातक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न सावधानियां अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि जनता को वर्ष 2020 की तरह फिर से कोई बड़ा संताप ना झेलना पड़े और लोग मामूली सुरक्षा उपाय अपनाकर सुरक्षित रह सकें।

जिला इंडस्ट्री चैंबर संगरूर के महासचिव एम. पी. सिंह ने कहा कि लोग अभी तक कोरोना महामारी की पहली मार को ही नहीं भूल पाए हैं, ऐसे में एक बार फिर से कोरोना की आहट ने पूरे देश में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए महामारी को फैलने से रोकने के लिए खुद ही आगे आने की जरूरत है, जिसके लिए सबसे जरूरी कदम सावधानियां अपनाना होगा।

उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने लोगों से अपील की है कि वे निम्नलिखित सावधानियां बरतें:

* मास्क का नियमित उपयोग करें, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर। 
* सामाजिक दूरी बनाए रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें।
* हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें।
* अपनी सेहत का ध्यान रखें और यदि कोई लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
* टीकाकरण अवश्य करवाएं और बूस्टर डोज भी लगवाएं।

उद्योग जगत ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखने के लिए यह जरूरी है कि लोग पैनिक न करें, बल्कि सावधानी और जागरूकता के साथ इस चुनौती का सामना करें। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि वह टेस्टिंग और उपचार की व्यवस्था को दुरुस्त रखे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!