Edited By Vatika,Updated: 08 May, 2021 02:12 PM

ब्लाक समिति भोगपुर के मैंबर और सीनियर कांग्रेसी नेता गुरप्रीत सिंह भट्टिया की आज
भोगपुर (रजेश सूरी): ब्लाक समिति भोगपुर के मैंबर और सीनियर कांग्रेसी नेता गुरप्रीत सिंह भट्टिया की आज सुबह कोरोना कारण जालंधर के एक अस्पताल में मौत होने गई। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ही उनके कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। यहां तक कि उनके गुर्दें काफ़ी हद तक ख़राब हो चुके थे ।
कुछ दिन पहले ही एक लंबरदार की हुई थी कोरोना कारण मौत
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गांव रासतगो के लंबरदार और सब तहसील भोगपुर में अष्टाम फ़रोश का काम करन वाले वरिन्दर कुमार की भी कोरोना कारण मौत हो गई थी।