Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 May, 2021 04:46 PM

दो दर्जन कांग्रेसी परिवार पार्टी की लीडरशिप से दुखी होकर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता गुरदेव सिंह देवमान के नेतृत्व में ‘आप ’ में शामिल हो गए।
नाभा(जैन): नजदीकी गांव दुलद्दी में दो दर्जन कांग्रेसी परिवार पार्टी की लीडरशिप से दुखी होकर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता गुरदेव सिंह देवमान के नेतृत्व में ‘आप ’ में शामिल हो गए। संजीव कुमार, गुरप्रीत सिंह, ज्ञान सिंह, मक्खण सिंह, राज कुमार, पवन कुमार, मेवा राम, सागर, शौकीन, बब्बू, यशवंत, सन्नी और विक्की ने कहा कि पार्टी में वफादारों को नजरअंदाज कर चापलूसों और दलबदलुओं का सत्कार हो रहा है।
इस मौके टकसाली कांग्रेसी ख़ुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। साधु सिंह धरमसोत ने 2012 और 2017 के चुनावों में लोगों के साथ बड़े-बड़े वायदे किए थे लेकिन कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। चुनावों के समय वायदा किया था कि घर-घर नौकरी देंगे, 2500 रुपए मासिक पैंशन और 2 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन कुछ नहीं किया गया। इसी कारण टिब्बा बस्ती के दो दर्जन परिवार ‘आप ’ में शामिल हुए हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here