Edited By Vatika,Updated: 21 Jun, 2023 02:37 PM

मौके पर पहुंचे से समझाया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है।
अमृतसर: थाना गेट हकीमा के अमन एवेन्यू क्षेत्र में मिट्टी का तेल डाल खुद को जलाने की धमकियां दे रही विवाहिता की वायरल हुई वीडियो ने एक बार तो पुलिस की नींद उड़ा दी, जिसमें महिला अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी सास व ननद को ठहरा रही थी। वीडियो देखने के बाद थाना गेट हकीमा की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझा उसे इंसाफ देने का आश्वासन दिया।
क्या है मामला
वीडियो में अमन एवेन्यू की रहने वाली नवदीप कौर खुद पर मिट्टी का तेल डाल आत्महत्या करने की बात कह रही है, जिसमें वह ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का जिक्र कर रही है। इसके बाद थाना गेट हकीमा के इंचार्ज इंस्पैक्टर गुरबिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचे से समझाया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है।