Edited By Vatika,Updated: 09 Jan, 2023 03:01 PM

मृतक सेना अधिकारी के पास एक सुसाइड नोट मिला है
फिरोजपुर(कुमार ): फिरोजपुर छावनी में गत रात्रि सेना के एक अधिकारी ने अपनी पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसे मारने के बाद यूनिट लाइन में जा कर खुद को भी गोली मार खुदकुशी कर ली।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि मृतक सेना अधिकारी के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसने अपनी पत्नी को नुकसान पहुंचाया है और जांच करने पर उसकी पत्नी घर में मृतक पाई गई। सेना के अधिकारियों के अनुसार इस घटना का कारण वैवाहिक कलह क्लेश था । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।