पंजाब में ठंड ने तोड़ा पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड, 25 मीटर से नीचे पहुंची Visibility

Edited By Urmila,Updated: 07 Jan, 2024 12:29 PM

cold in punjab breaks record of last several years

पंजाब में शीत लहर ने जोर पकड़ रखा है। इस बार ठंड ने पिछले कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है।

पंजाब डेस्क: पंजाब में शीत लहर ने जोर पकड़ रखा है। इस बार ठंड ने पिछले कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई हिदयतों के मुताबिक वाहन चालकों को सावधानी अपनाने के कहा गया है क्योंकि धुंध के प्रकोप से अभी कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अगले 2 दिनों तक हाईवे सहित बाहरी इलाकों में धुंध के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। 

बता दें कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ पूरी तरह धुंध की चपेट में है। पंजाब के कई शहरों में विजिबिलिटी 25 मीटर से नीचे पहुंच गई है। वहीं बता दें कि दिन-रात के तापमान में 3 डिग्री का अंतर देखने को मिला है। रविवार व सोमवार को भी सूरज दिखने के कोई आसार नहीं है। इस बार ठंड में बारिश न होने से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। 

जिक्रयोग्य है कि कल कड़कती ठंड में स्कूल के बच्चे की मौत की खबर भी सामने आई थी। अमृतसर में बच्चे को ठंड लगने से बुखार का असर दिमाग तक हो गया जिसके चलते बच्चे की मौत हुई है। कड़कती ठंड में गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरतारन, होशियारपुर, नवांशहर, जालंदर, कपूरथला, लुधियान फतेहगढ़ साहिब व पटियाला में ओरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में 5.9 मिनीमम,12.8 डिग्री मैक्सीमम तापमान नोट किया गया व जीरो विजिविल्टी नोट की गई। गुरदासपुर पुर में तापमान 9.5, बठिंडा में 10 डिग्री व हरियाणा के जींद में 10.7 डिग्री दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में 16.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। 

क्या कहना सेहत विशेषज्ञ का

वहीं सेहत विशेषज्ञों ने भी लोगों को बच्चों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। शीतलहर का सीजन अस्थमा, सी.ओ.पी.डी. और फेफड़ों के विकारों से पीड़ित लोगों में श्वसन संबंधी लक्षणों को भी बढ़ा सकती है। अत्यधिक ठंड, हृदय और तंत्रिका संबंधी स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। इससे दिल के दौरे से लेकर ब्रेन स्ट्रोक तक का खतरा बढ़ जाता है। यही कारण है कि बहुत अधिक ठंड के जानलेवा दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। ठंडे मौमस से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि गर्म कपड़े पहने, शरीर की गर्म रखें। ये सभी उम्र के लोगों के लिए जरूरी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!