CM भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Edited By Kamini,Updated: 24 May, 2025 06:11 PM

cm bhagwant mann met prime minister modi

आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई है।

पंजाब डेस्क : आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई है। इस महत्वपूर्ण बैठक का विषय 'विकसित राज्यों के लिए विकसित भारत @2047' था। मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के रोडमैप पर गहन चर्चा हुई है।

PunjabKesari

इस अवसर पर पीएम मोदी ने सभी राज्यों से ‘टीम इंडिया’ की भावना से एकजुट होकर काम करने की अपील की है। इस दौरान जहां सभी राज्यों के सीएम सहित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान सीए मान ने पीए मोदी के समक्ष पंजाब का पक्ष मजबूती से रखा। सीएम मान ने बीबीएमबी के माध्यम से पानी छोड़ने के प्रयास, डेम पर CISF की तैनाती तथा SYL के समाधान YSL पर पंजाब का रुख स्पष्ट किया तथा पंजाब पर डाले जा रहे दबाव पर विरोध दर्ज कराया।

PunjabKesari

वहीं सीएम मान ने हरिके हेडवर्क्स की सफाई के लिए 600 करोड़ रुपये के विशेष अनुदान की भी मांग की गई। हालांकि बैठक में देशभर के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए, लेकिन दक्षिण भारत के 3 प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में मौजूद नहीं थे। वहीं इस दौरान उप राज्यपाल, केंद्रीय और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ शामिल हुए। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बैठक में स्पष्ट किया कि यदि केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है।  अगर हम टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करेंगे तो 2047 तक विकसित भारत का सपना जरूर साकार होगा। "भारत तभी विकसित होगा जब हर राज्य विकसित होगा। यह 140 करोड़ नागरिकों की इच्छा है।" विकसित भारत प्रत्येक नागरिक का साझा सपना है, जिसे हम सब मिलकर साकार कर सकते हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!