Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2022 04:21 PM

मौके पर नगर निगम की टीम पहुंची हुई और बचाव कार्य जारी है।
कपूरथलाः कपूरथला के अमृतसर रोड पर मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब डेढ़ वर्ष का बच्चा नाले में गिर गया। घटना को करीब 2 घंटे हो चुके हैं लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। मौके पर नगर निगम की टीम पहुंची हुई और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर रोड पर बनी झुग्गियों में रहने वाले एक परिवार का डेढ़ वर्षीय बच्चा अचानक पास से गुजर रहे नाले में जा पहुंचा और देखते-देखते उसमें गिर गया। इसी बीच उसकी मां ने उसे गिरते हुए देखा तो वह भी नाले में कूद गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे निकाल लिया लेकिन बच्चा अभी तक नहीं मिला। वहीं घटना की सूचना तुरंत पुलिस तथा जिला प्रशासन को दी गई। फिलहाल बच्चे को बचाने के लिए नगर निगम की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।