Edited By Vatika,Updated: 28 May, 2025 09:57 AM

इस बार गर्मियों को बेअसर कर रहा मौसम का मिजजा आने वाले दिनों में शहर
चंडीगढ़ः इस बार गर्मियों को बेअसर कर रहा मौसम का मिजजा आने वाले दिनों में शहर में तेज हवाओं और बारिश की बौछारों को लेकर आने जा रहा है। 29 मई के बाद 4 दिन तक शहर में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलेंगी। 30 मई से एक जून के बीच बारिश के कुछ स्पैल भी आ सकते है। इससे पहले मंगलवार को तापमान फिर 40 डिग्री से नीचे रहा, लेकिन उमस ने गर्मी की चुभन को कहीं ज्यादा तीखा बनाए रखा। सोमवार रात में न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री रहा।
पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा
पाकिस्तान के ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है। ये सिस्टम बुधवार दोपहर चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत में पहुंचेगा। 2 दिन तक बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के बीच बारिश के स्पैल आ सकते है। 30 से अप्पर एयरल साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के संगम से 1 जून तक मौसम खराब रहेगा।