Board Exams देने वाले Students के लिए नई घोषणा, 1 फरवरी से 4 अप्रैल तक...

Edited By Vatika,Updated: 01 Feb, 2025 02:46 PM

cbse board exams

दूर करने के लिए हर साल यह सुविधा शुरू करके बच्चों को मोटिवेट करती है।

लुधियाना(विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने परीक्षार्थियों को तनावमुक्त परीक्षा देने के लिए टैली-काऊंसलिंग सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह सुविधा 2 चरणों में उपलब्ध होगी, जिसमें पहले चरण की शुरुआत 1 फरवरी से होगी और यह 4 अप्रैल तक जारी रहेगी। दूसरा चरण परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आरंभ किया जाएगा। इस सेवा के माध्यम से न केवल छात्र बल्कि उनके अभिभावक भी परीक्षा संबंधी तनाव, मानसिक स्वास्थ्य और तैयारी की रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। छात्र और अभिभावक इस सेवा का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं। सोमवार से शनिवार सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध होगी। बोर्ड ने टोल-फ्री इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (आई.वी.आर.एस.) सेवा भी शुरू की है जो सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। कोई भी छात्र या अभिभावक 1800-11-8004 पर कॉल करके परीक्षा संबंधी सवालों का समाधान प्राप्त कर सकता है। यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी।

66 प्रशिक्षित पेशेवरों की टीम करेगी मार्गदर्शन
सी.बी.एस.ई. की इस पहल में कुल 66 प्रशिक्षित काऊंसलर शामिल होंगे जिनमें प्राचार्य, परामर्शदाता, विशेष शिक्षाविद् (स्पैशल एजुकेटर्स) और मनोवैज्ञानिक होंगे। इनमें से 51 काऊंसलर भारत में तैनात होंगे, जबकि 15 विशेषज्ञ नेपाल, जापान, कतर, ओमान और यूएई से इस सेवा में योगदान देंगे। सी.बी.एस.ई. ने छात्रों की मानसिक भलाई को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तनाव प्रबंधन, तैयारी की रणनीति और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर पॉडकास्ट और ऑडियो-विजुअल सामग्री भी तैयार की है। ये सभी संसाधन सीबीएसई की आधिकारिक वैबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध होंगे जिससे छात्र किसी भी समय महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। अक्सर देखने में आया है कि स्टूडैंट्स एग्जाम के दिनों में अधिक पैनिक हो जाते हैं जबकि ऐसी कोई बात नहीं होती। बच्चों को एग्जाम में उत्साह के साथ अपीयर होने चाहिएं लेकिन सी.बी.एस.ई. स्टूडैंट्स की सभी परेशानियों को दूर करने के लिए हर साल यह सुविधा शुरू करके बच्चों को मोटिवेट करती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!