ट्रक में से गौ मांस मिलने का मामला, व्यापारी को पकड़ने के लिए पुलिस दिल्ली रवाना

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2023 09:33 PM

case of beef found in truck police leaves for delhi to arrest businessman

पठानकोट चौक तस्करी करके ले जाते हुए मिले गऊ के अंगों का पुलिस की देखरेख में बुलंदपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जालंधर (वरुण): पठानकोट चौक तस्करी करके ले जाते हुए मिले गऊ के अंगों का पुलिस की देखरेख में बुलंदपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरी तरफ दिल्ली की मछली मार्कीट में गौ मांस का धंधा करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।

पुलिस की मानें तो दिल्ली के व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद ही कश्मीर में गौ मांस मंगवाने वाले आरोपी की पहचान हो पाएगी। इन तीनों को कश्मीर से व्यक्ति बारे नहीं पता क्योंकि उसने जम्मू पहुंच कर फोन पर संपर्क करके लोकेशन बतानी थी जहां तीनों ने गौ मांस डिलीवर करना था। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से गौ मांस लेकर कश्मीर पहुंचाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों को 49 हजार रुपए किराए के रूप में मिलने थे।

बता दें कि बजरंग दल की टीम ने पठानकोट चौक पर ट्रैप लगा कर जे.एंड के. के ट्रक को घेर कर उसमें से गौ मांस बरामद किया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक सवार 3 आरोपियों को गुस्साई भीड़ के चुंगल से छुड़वाया और थाना आठ ले गई। थाना आठ की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर अमीर मकबूल मीर उसके साथी मासिफ फारुक और फोजान महुद्दीन मीर तीनों निवासी बारामुल कश्मीर के खिलाफ बजरंग दल के उप प्रधान अभिमन्यु घई के बयानों पर केस दर्ज करके उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया था।  

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!