Edited By Urmila,Updated: 12 Jul, 2025 04:27 PM

दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम ने अपने वार्षिक करियर मेले Career Vistas 4.0 का सफल आयोजन किया।
इंदिरापुरम : दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम ने अपने वार्षिक करियर मेले Career Vistas 4.0 का सफल आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा के विकल्पों से परिचित कराना था। इस आयोजन में देश और विदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने भाग लिया और विद्यार्थियों को उनके करियर चयन में महत्वपूर्ण जानकारी व परामर्श प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्राचार्या द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, “DPS इंदिरापुरम में हमारा विश्वास है कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि वह छात्रों को जीवन के बड़े निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाए। Career Vistas ऐसा ही एक प्रयास है जो हमारे विद्यार्थियों को दिशा देता है।”
इस करियर मेले में भारत सहित अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे देशों के 30 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने छात्रों और अभिभावकों से सीधे संवाद किया, कोर्स की जानकारी दी, आवेदन प्रक्रियाओं पर चर्चा की, और वैश्विक शिक्षा प्रणाली की झलक प्रस्तुत की।
इस अवसर पर छात्रों के लिए कई विषय-आधारित सत्रों का भी आयोजन किया गया, जैसे उभरते करियर विकल्प, बहु-विषयक अध्ययन पद्धतियां, और भविष्य की कार्यशैली कैसी होगी। छात्रों ने इन सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने भविष्य की दिशा को लेकर गहरी समझ विकसित की। कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों और उनके अभिभावकों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने इसे एक बेहद उपयोगी, सूचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव बताया।
Career Vistas 4.0 DPS इंदिरापुरम की समग्र शिक्षा दृष्टि का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों को केवल सफल नहीं बल्कि उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। स्कूल प्रशासन ने सभी विश्वविद्यालयों, छात्रों, अभिभावकों और स्वयंसेवकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।