Edited By Urmila,Updated: 07 Apr, 2025 02:15 PM

पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जंग अभियान को तेजी से लागू कर रही है। इसके तहत नशा व नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
फरीदकोट (जगतार): पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जंग अभियान को तेजी से लागू कर रही है। इसके तहत नशा व नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी के तहत आज पंजाब भर के बस स्टैंडों पर संदिग्ध तत्वों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया गया। आज फरीदकोट के तीनों सब-डिवीजनों जैतो, कोटकपूरा और फरीदकोट के बस स्टैंडों पर भी चेकिंग की गई। फरीदकोट के बस स्टैंड पर डी. एस.पी. राज कुमार के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड की मदद से गहन जांच की गई तथा आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच करने के अलावा बस स्टैंड की पार्किंग में खड़े वाहनों की भी जांच की गई।
इस संबंध में एस.पी. जसमीत सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा नशीला सामान भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के लिए सार्वजनिक परिवहन भी आवागमन का साधन बन जाता है, इसलिए आज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों की चेकिंग की जा रही है ताकि संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here