Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Feb, 2025 11:25 PM

पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई लगातार जारी है और इसी कड़ी के तहत देर रात लुधियाना में भी एक महिला नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
लुधियाना : पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई लगातार जारी है और इसी कड़ी के तहत देर रात लुधियाना में भी एक महिला नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है, जिसमें महिला नशा तस्कर के घर को किया ध्वस्त कर दिया गया है। मौके पर पहुंची जे.सी.बी. ने किया तहस-नहस कर दिया है। इस दौरान पुलिस बल के साथ-साथ अधिकारीगण भी मौजूद थे।
इस तरह से बड़ी कार्रवाई कर अन्य नशा तस्करों को बड़ा सबक सिखाने की कोशिश की गई है। बता दें कि पंजाब सरकार अब नशा तस्करों को लेकर सख्त रुख अपना रही है तथा एक ही दिन में कई नशा तस्करों की प्रापर्टियों पर बुल्डोजर चलाया है।