Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Mar, 2025 04:55 PM

पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पायल (विनायक): पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पायल में पुलिस प्रशासन और नगर कौंसिल द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत नशा तस्कर मुनीष कुमार टंडन उर्फ मनी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया।
पुलिस प्रशासन और नगर कौंसिल ने पहले ही मुनीष कुमार टंडन के अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर आज टंडन मोहल्ला स्थित उसके मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
पायल के डीएसपी दीपक राय ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, लुधियाना रेंज की पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलांबरी विजय जगदाले और एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस आईपीएस के निर्देशानुसार की गई है। डीएसपी ने जानकारी दी कि मुनीष कुमार टंडन 2017 से नशा तस्करी में सक्रिय था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पायल में 4, लुधियाना में 1 और दोराहा में 1 मामला दर्ज है। फिलहाल, वह 4 मार्च 2025 के एक मामले में जेल में बंद है, जिसमें उसे उसके दो साथियों के साथ 80 नशीली गोलियों के साथ पायल से गिरफ्तार किया गया था।
परिवार ने किया विरोध
इस कार्रवाई के विरोध में टंडन का परिवार सामने आया। उनका कहना है कि यह संपत्ति उनके बुजुर्गों ने बनाई थी और मुनीष का इसमें कोई योगदान नहीं है। परिवार का दावा है कि जब से मुनीष ने अवैध गतिविधियाँ शुरू कीं, तब से उसे घर से निकाल दिया गया था।
खन्ना की एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस आईपीएस ने कहा कि पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। राज्य में अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया जारी है, जिससे नशे के व्यापार को पूरी तरह खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा, ताकि राज्य को नशा मुक्त बनाया जा सके।