बुड्ढे नाले को ‘बुड्ढा’ दरिया बनाकर रहेंगे: मदन लाल बग्गा

Edited By Urmila,Updated: 28 Jun, 2023 11:44 AM

budhe nalla will be converted into buddha river madan lal bagga

लुधियाना में फैलते जा रहे वायु, जल और आवाजाही प्रदूषण बारे पंजाब केसरी के साथ आम आदमी पार्टी के लुधियाना नॉर्थ के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने खुलकर बातचीत की।

जालंधर (रमनदीप सोढी) : लुधियाना में फैलते जा रहे वायु, जल और आवाजाही प्रदूषण बारे पंजाब केसरी के साथ आम आदमी पार्टी के लुधियाना नॉर्थ के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने खुलकर बातचीत की। इस विशेष इंटरव्यू के दौरान विधायक बग्गा ने जहां पार्टी पर लग रहे घोटालों के आरोपों के जवाब देते हुए गुरबाणी प्रसारण के मुद्दे पर विचार चर्चा की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश-

 लुधियाना के घरों में पीलिया और कैंसर जैसी बीमारियां कर रही हैं घर
लुधियाना में वायु, पानी और ट्रैफिक व्यवस्था के बुरे हाल संबंधी पूछे गए सवाल के जवाबा में विधायक बग्गा ने कहा कि मेरा उनका लक्ष्य भी इन तीनों पर फोकस करना रहा है। सबसे पहले बात करें बुड्ढे नाले की तो यह बुड्ढा नाला नहीं बुड्ढा दरिया हुआ करता था। बुड्ढे दरिया में हमारे बुजुर्ग त्यौहार मनाते थे।

इसके कई घाट बने हुए थे। जैसे जीवन राम घाटस गऊघाट आदि, जहां पानी काफी साफ था तथा लोग कपड़े आदि भी धोते थे। आज इस दरिया की तरफ ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह बुड्ढा नाला बनकर रह गया है। इस कारण लुधियाना के घरों में पीलिया तथा कैंसर जैसी बीमारियां घर करती जा रही हैं। मैं बुड्ढे नाले के लिए हर रोज 3 से 3 घंटे काम कर रहा हूं। दरिया की सफाई करवाई जा रही है। दरिया के दोनों तरफ सड़क की मरम्मत करवाई जा रही है। लोग साथ भी दे रहे हैं लेकिन कुछ लोग आज भी दरिया के साथ लगती सड़क पर कब्जे किए बैठे हैं, जिनसे कब्जे छुड़वा लिए जाएंगे। रोड बनाने के लिए सरकार से पैसे भी आ चुके हैं। मुख्यमंत्री के सहयोग से गत दिवस ताजपुर रोज पर एस.टी.पी. स्टार्ट हो गया है। इससे काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि गऊ घाट से लेकर ताजपुर रोड तक डेयरियों व सीवरेज का पानी बुड्ढे नाले में गिरता था, उसको पीछे मोडऩे में कामयाब हुए हैं। 
सीवरेज कनैक्शन का पानी दरिया में पडऩा बंद हो जाएगा, जिससे काफी राहत मिलेगी। मेरा हलका दरिया के नजदीक ही है। 

दरिया में गंदगी पडऩी कैसे बंद होगी?
मैं जनता के साथ हूं। लोग आज कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। इसके लिए इंडस्ट्री वालों से बुड्ढे नाले संबंधी कोई समझौता नहीं हो सकता। मैं यह मुद्दा कई बार विधानसभा में उठा चुका हूं। मैंने पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी से सबसे अधिक सवाल पूछे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इस मुद्दे पर काफी गंभीर हैं। हम इससे बेस तक जाएंगे। हमने इससे संबंधित हर विभाग के साथ मीटिंग करके अधिकारियों से कह दिया है कि बुड्ढे नाले के अंदर एक बूंद भी इंडस्ट्री के पानी की नहीं आए। यदि ऐसा होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हम सिर्फ जनहित के लिए काम कर रहे हैं। हम बुड्ढे नाले को बुड्ढा दरिया बनाएंगे। आज से 8 महीने पहले जो स्थिति थी वह आज नहीं है। दरिया के साथ-साथ ग्रीन बैल्ट का निर्मा करवाया जा रहा है। वॉक-वे बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। इस संबंध में सी.एम. भगवंत मान स्वयं सारी रिपोर्ट ले रहे हैं। उनकी सोच अच्छी है क्योंकि यह दरिया सिर्फ लुधियाना को नहीं बल्कि पूरा मालवा की बैल्ट को नुक्सान पहुंचा रहा है। फिरोजपुर तक यह मार कर रहा है। जब पीने वाला पानी ही साफ नहीं तो फिर खेतों को साफ पानी नहीं मिला तो फिर खेती कैसे सही हो सकती है।

वायु प्रदूषण व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए क्या कर रहे हैं?
वायु प्रदूषण लुधियाना में दाखिल होते समय शाम को पता लगना शुरू हो जाता है कि हम कितनी तकलीफ में हैं। आज स्थिति काफी बुरी है। जिस पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए हम काफी फिक्रमंद हैं। बुड्ढे नाले के साथ लगती सड़कों के निर्मित होने से ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। लुधियाना में चलने वाले ऑटोज की कोई गिनती नहीं है। आज से 15-20 साल पहले 26-30 हजार के करीब ऑटो चलते थे, अब ये गिनती कितनी है इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। जुगाड़ से तैयार ऑटो काफी नुक्सान करते हैं। पिछली सरकारों ने वोटों की खातिर कुछ नहीं किया लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य ट्रैफिक, इंडस्ट्री के प्रदूषण पर कंट्रोल करना है और इसके लिए इंडस्ट्री वालों से मीटिंग की जा रही हैं, ताकि कीमती जानें बचाने के लिए प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। 

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए क्या योगदान है?
आज 70-75 फीसदी सभी सड़कें बना दी गई हैं। मेरे पूरे हलके में विकास कार्य  जारी हैं। मैं इसी साल लोगों की सभी मांगों को पूरा कर दूंगा। सभी पार्क मैंने हरे-भरे कर दिए हैं। लोगों के सहयोग से जालंधर बाईपास के साथ लगते इलाके में ग्रीन बैल्ट बनाई गई है।

मोहल्ला क्लीनिक कैसे चल रहे हैं?
मेरे हलके में मोहल्ला क्लीनिक काफी बढिय़ा चल रहे हैं। मैं अब तक 6 मोहल्ला क्लीनिक बना चुका हूं तथा आ्रे वाले समय में 4 और मोहल्ला क्लीनिक खेल दिए जाएंगे। कोशिश करेंगे कि मेरे हलके में 16 वार्डों में ही यह क्लीनिक खोल दिए जाएंगे। हर मोहल्ला क्लीनिक का लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। जल्द अपने हलके में हम अस्पताल खोलने जा रहे हैं, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाने की कोशिश करेंगे। 
 
मोबाइल ट्रांसफार्मर का आइडिया कैसे आया?
मैं अपने हलके में 70 से 75 बिजली के ट्रांसफार्मर नए रखवा चुका हूं। पुराने खस्ताहाल ट्रांसफार्मर बदलवाए हैं। कार्पोरेशन के ट्यूबवैल के भी ट्रांसफार्मर अलग करवाए गए हैं। मोबाइल ट्रांसफार्मर की शुरूआत भी इसलिए करवाई गई थी ताकि लोगों तक बिजली की सप्लाई निर्विघ्न चलती रहे। अगर कहीं ट्रांसफार्मर को लेकर कोई समस्या आती है तो वहां मोबाइल ट्रांसफार्मर भेज दिया जाता है। फ्लाईओवरों के नीचे बच्चों के खेलने की जगह बनाने का आइडिया एक फिल्म देखने के बाद आया। अधिकारियों के साथ इस संबंध में बात की गई और फिर हमने फ्लाईओवरों के नीच बच्चों के खेलने के लिए जगह बना दी, जिनमें हम बैडमिंटन कोट्र्स से शुरूआत की गई है। शहरों में जगह नहीं और फ्लाईओवरों के नीचे जगह खाली पड़ी है। हम इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

घोटालों के सवालों में घिरी पार्टी बारे क्या कहेंगे?
मैं सुखबीर बादल की सरकार में साढ़े 9 साल रहा। मैंने 2007 का चुनाव आजाद लड़ा। बादल ने मुझे बेहद प्यार दिया। हमने काफी विकास करवाया। तब मैं बिल्कुल ठीक था। आज मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं। आज प्रताप सिंह बाजवा सवाल खड़े करते हैं, लोगों ने कुछ देखकर ही 92 एम.एल.ए. जितवाकर विधानसभा में भेजे हैं। फिर बाजवा जी का यह बयान 92 एम.एल.ए. के लिए नहीं, बल्कि लोगों के फैसले पर है।

गुरबाणी प्रसारण के मुद्दे को कैसे देखते हैं?
मैं गुरु घर को मानने वाला व्यक्ति हूं। गुरबाणी हमारे लिए भी सम्मानयोग्य है लेकिन सारे अधिकार एक घर को क्यों? हर कोई गुरबाणी का प्रचार या प्रसार क्यों ने कर सके। सिख धर्म का हर धर्म सम्मान करता है। एस.जी.पी.सी. एक घर से चलती है। लोग यह नहीं चाहते। लोग चाहते हैं कि गुरबाणी का प्रसारण हरेक चैनल पर चले। सीएम मान साहिब की सोच बहुत बढ़िया है। हाऊस ने नया एक्ट बहुमत के साथ पास किया है। यह लोगों की सोच है। मान साहिब ने जो किया बिल्कुल ठीक किया है। मैं मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करता हूं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!